20201227 181221

दाऊद का करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को गुजरात एटीएस किया गिरफ्तार.

Team Drishti.

जमशेदपुर : गुजरात एटीएस की टीम ने जमशेदपुर में बड़ी कार्रवाई की है. रविवार को गुजरात एटीएस की टीम ने भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी पिछले 24 सालों से फरार चल रहा था. माना जा रहा है कि वह दाऊद के कई राज उगल सकता है.

केरल का रहने वाला अब्दुल माजिद कुट्टी पिछ्ले 24 साल से था फरार
जानकारी के अनुसार अब्दुल माजिद कुट्टी केरल का रहने वाला है. कुट्टी पिछले 24 साल से फरार था. वह 1996 में 106 पिस्तौल, 750 कारतूस और लगभग 4 किलोग्राम आरडीएक्स इकट्ठा करने के अपराध में शामिल था. अन्य आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था.लेकिन कुट्टी 24 साल से फरार चल रहा था.

रांची में छिपे होने की सूचना पर हुई कार्रवाई
गुजरात एटीएस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुट्टी झारखंड के जमशेदपुर में छिपा हुआ है. इसके बाद एक टीम को जमशेदपुर भेजा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कुट्टी को कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा और इसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी. जानकारी के मुताबिक 23 फरवरी 1996 के दिन मेहसाणा के दूधसागर डेयरी के पास बॉम्बे गेस्ट हाउस पर छापेमारी के दौरान आरडीएक्स और हथियारों का जखीरा मिला था.

इस छापेमारी के बाद से ही अब्दुल माजिद कुट्टी फरार था. बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान 4 किलो आरडीएक्स 115 पिस्टल, 750 से ज्यादा कार्ट्रिज,10 डेटोनेटर बरामद किए गए थे. छापेमारी में बरामद पिस्टल और बुलेट्स पाकिस्तान में बने थे. हथियारों का ये जखीरा राजस्थान के बाड़मेर सीमा से भारत भेजा गया था, जिसे मुंबई और अहमदाबाद पहुंचाया जाना था. बता दें कि इस छापेमारी कार्रवाई के बाद से माजिद कुट्टी मलेशिया चला गया था. पिछले 24 साल से माजिद मलेशिया में ही था लेकिन जैसे ही गुजरात एटीएस को खबर लगी कि माजिद भारत आ गया है. वैसे ही जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via