Img 20201028 165600

शहीद अभिषेक कुमार साहू का पार्थिव शरीर को सम्मान.

लद्दाख में बर्फानी हवा की चपेट में आ जाने से झारखंड रांची चानो चोरिया का लाल अभिषेक कुमार साहू शाहिद हो गये थे जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को कल शाम रांची एयरपोर्ट पर लाया गया।आज सुबह शहीद का पार्थिव शरीर को उनके गांव के लिए प्रस्थान किया गया। राष्ट्रीय युवा शक्ति के सम्मानित सभी सदस्यों ने सम्मान पूर्वक उनके घर तक उनके साथ रहे और सम्मान पूर्वक सदस्यों ने सुबह 5:30 बजे से ही राष्ट्रीय ध्वज एवं गाजे-बाजे के साथ शहीद का तस्वीर लगा टी शर्ट पहन कर खूब नारे लगाते हुए काफिला के आगे बढ़ाते हुए जा रहे थे वीर शहीद अमर रहे मातरम मातरम वंदे मातरम जब तक सूरज चांद रहेगा अभिषेक साहू तुम्हारा नाम रहेगा का जयघोष लगाते हुए उनके घर तक पहुंचे उनके घर पर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प देकर श्रद्धांजलि दी एवं उनकी वीर गाथा को याद की गई मात्र 25 साल की उम्र में देश के लिए वीरगति प्राप्त की आज चोरियां गांव के लिए गर्व की बात है अपनी जान की बलिदानी देकर चानो चोरिया का नाम गर्व से सर ऊंचा कर दीया l रांची से उनके गांव पहुंचने तक हजारों हजार लोगों ने सड़क पर खड़े होकर महिला बच्चे पुरूष बुजुर्ग सभी ने उनके सम्मान में घंटों खड़े होकर अपनी दुकानें बंद करके फूल का वर्षा करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via