हार्डकोर नक्सलियों के विरुद्ध इनाम की घोषणा.
Team Drishti.
लातेहार : लातेहार झारखण्ड के डीजीपी एमबी राव के निर्देश पर लातेहार जिला में भी टीपीसी के 8 हार्डकोर नक्सलियों के विरुद्ध इनाम की घोषणा की है। इनाम की घोषणा के बाद अब टीपीसी नक्सलियों के खैर नहीं है और उनके विरुद्ध आज से ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
इनामी नक्सलियों में हार्डकोर नक्सली गोपाल गंझू जिला चतरा पर 25 लाख , मुकेश गंझू जिला चतरा पर 15 लाख , आक्रमण गंझू जिला चतरा 15 लाख , दसरथ उराव जिला चतरा 5 लाख , राकेश गंझू जिला चतरा 5 लाख , पत्थर जी जिला चतरा 5 लाख आरिफ जी जिला पलामू मनातू 10 लाख , प्रभात गंझू जिला लातेहार बालूमाथ 5 लाख , उदेश्य गंझू जिला चतरा 5 लाख , विकास गंझू जिला चतरा 5 लाख , करीम जी चतरा 2 लाख वीरेंद्र गंझू जिला लातेहार 1 लाख , राकेश साव जिला लातेहार 1 लाख और रमेश गंझू जिला लातेहार बालूमाथ 1 लाख रूपये का इनाम घोषणा किया गया है।
वही इस पुरे मामले में लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बताया की झारखण्ड के डीजीपी के निर्देश पर टीपीसी के नक्सलियों के विरुद्ध इनाम के साथ साथ नक्सली अभियान आज से तेज कर दिया गया है। वही कहा की ग्रामीण नक्सलियों के विरुद्ध सूचना देने के बाद उनका नाम गोपनीय रखा जायेगा।