20201121 074140

छठ पूजा के अवसर पर उदीयमान सूर्य को उपायुक्त ने दिया अर्घ्य.

Team Drishti

देवघर : विश्वास, त्याग, तपस्या और लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत अनुसेविका श्रीमती चंदा देवी के परिवार के साथ सुबह अर्घ्य में शामिल हुए।
इस दौरान उपायुक्त ने हृदला कुंड तट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। अर्घ्य देने के पश्चात उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सूर्य देव अपनी असीम ऊर्जा से सभी के जीवन को प्रकाशवान एवं ऊर्जावान बनाएं, यही कामना करता हूं।

20201121 074154

शनिवार की सुबह लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। छठ घाटों पर सुरक्षा व सुविधा के व्यापक इंतजाम किये गए थे। महापर्व छठ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा और सुविधा के इंतजाम किये गए थे। इसके अलावा सादे वर्दी में भी पुलिसकर्मी को घाटों पर तैनात किया गया था। अहले सुबह से जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य पर मुस्तैद दिखे। साथ ही शिवगंगा सरोवर एवं नंदन पहाड़ तालाब में एनडीआरएफ के जवानों की टीम भी सुबह से अपने चिन्हित स्थल पर प्रतिनियुक्त दिखे।

20201121 074213

इससे पहले उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कोविड नियमों के अनुपालन को लेकर विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर छठ पूजा समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं से नियमों के अनुपालन के साथ जिला प्रशासन के सहयोग की अपील की गई।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावे परमेश्वर मुंडा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via