SmartSelect 20210403 191207 WhatsApp

उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने M-Karmik मोबाईल एप्प लांच किया.

रांची : उपायुक्त छवि रंजन ने आज “m-Karmik” मोबाईल एप्प को लॉन्च किया। उपायुक्त रांची के कार्यालय कक्ष में यह लॉन्चिंग की गई है। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं सहायक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी उपस्थित थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मानव संसाधन के बेहतर प्रबंधन में कारगर होगा यह एप्प
देसी रुचि ने इस बाबत कहां की इस ऐप के माध्यम से बेहतर मानव संसाधन प्रबंधन में जिला प्रशासन को मदद मिलेगी और पदाधिकारियों एवं कर्मियों की मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्ति के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करने में सहायता मिलेगी इस ऐप के माध्यम से ड्यूटी एलोकेशन का कार्य सरल एवं आसान हो जाएगा।

क्या है ये m Karmik एप्प
यह एप्प कॉन्टैक्ट लेस, फेसलेस और पेपरलेस एप्प है। पदाधिकारियों को ऑनलाइन एप्प के माध्यम से लेटर मिल जाएगा और किसी भी कागज की खपत नहीं होगी।

प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के स्थल के अक्षांश और देशान्तर की जानकारी मिल जाएगी
इस ऐप के माध्यम से जब भी किसी पदाधिकारी को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया जाएगा तो प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने और ड्यूटी ज्वाइन करते ही उनके लोकेशन की जानकारी तुरंत ही प्राप्त हो जाएगी। उनके अक्षांश और देशांतर (latitude & longitude) के बारे में संपूर्ण जानकारी ऐप के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी। किसी भी पदाधिकारी द्वारा 6 महीने में किए गए ड्यूटी की संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।

महत्त्वपूर्ण ब्रीफिंग की भी मिलेगी जानकारी
डीसी और एसएसपी की महत्वपूर्ण ब्रीफिंग के बारे में ससमय जानकारी भी मिल सकेगी। साथ ही साथ संवेदनशील तथा महत्वपूर्ण ब्रीफिंग की गोपनीयता भी भंग नहीं होगी।

ड्यूटी में परिवर्तन की त्वरित सूचना
मजिस्ट्रेट ड्यूटी में किसी प्रकार के परिवर्तन की सूचना तुरंत ही संबंधित मजिस्ट्रेट को दी जा सकेगी। साथ ही साथ लेटेस्ट गाइडलाइंस के बारे में भी उन्हें ससमय अवगत कराया जाएगा।

महत्वपूर्ण अवसरों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में होगा सहायक
यह ऐप कोविड-19 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में सहायक होगा तथा समय सूचनाओं के आदान-प्रदान में भी कारगर साबित होगा। इस ऐप के माध्यम से पर्व त्यौहार के दौरान मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति, चुनावों के दौरान विभिन्न स्थलों पर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ वीवीआइपी वीआईपी के आगमन के समय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति में सहायक साबित होगा।

Share via
Send this to a friend