20210319 175018

रांची वासियों को कोरोना संक्रमण जागरूक करने सड़क पर दिखे उपायुक्त.

राँची : रांचीवासियों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन सड़क पर दिखे। आज दिनांक 19 मार्च 2021 को उपायुक्त ने लालपुर चौक से इसकी शुरुआत की। उन्होंने विभिन्न दुकानों खोमचे वालों, राहगीरों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया।

उपायुक्त ने पढ़ाया एसएमएस का पाठ
कोविड-19 के दिशा निर्देशों के प्रति रांचीवासियों को जागरूक करने निकले उपायुक्त उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने लोगों को *एसएमएस* यानी सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और अपने हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहें अथवा धोते रहें।

दुकानदारों से कहा नो मास्क नो एंट्री
लालपुर के विभिन्न दुकानों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच उपायुक्त श्री छवि रंजन ने की। वो अलग-अलग कई दुकानों में पहुंचे और वहां पर दिशा निर्देशों के अनुपालन की जांच की। कई दुकानों में दिशा निर्देशों के उल्लंघन होने पर उन्होंने संबंधित दुकानदारों को नोटिस भी सर्व करवाया। उपायुक्त ने दुकानदारों से कहा कि अपने दुकान के बाहर नो मास्क नो एंट्री का बैनर लगाएं, बिना मास्क के आने वाले लोगों को सामान ना दें।

बिना मास्क चलने वाले राहगीरों को दिये मास्क
उपायुक्त रांची में लालपुर के सड़कों पर बिना मास्क के चलने वाले राहगीरों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए मास्क दिए। उन्होंने कहा संक्रमण से बचाव के लिए मास्क बेहद जरूरी है।

लापरवाही ना करें कोरोना खत्म नहीं हुआ है
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। वैक्सीन आने से कुछ लोग यह मान बैठे हैं कि कोरोना खत्म हो गया, ऐसा नहीं है। अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via