20210319 173834

पत्रकारों के होली मिलन सह सम्मान समारोह में जुटे लोग.

खलारी : डकरा कोयला क्षेत्र में पत्रकारिता एक चुनौती भरा कार्य है जहां उग्रवाद, अपराध के बीच श्रमिक संगठनों, राजनीतिक दलों, विस्थापितों, कोयला कंपनियों और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर विकास की योजना और कार्य को आमलोगों तक पहुंचाने की जवाबदेही उनपर होती है और इसके लिए एनके-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के पत्रकार प्रशंसा के पात्र हैं कि वे अपना काम पूरे साकारात्मक रुप से कर रहे हैं, उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कही।

शुक्रवार को डकरा वीआईपी गेस्ट हाउस में कोयलांचल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित होली मिलन सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने क्षेत्र के प्रथम पत्रकार मुक्तिनाथ गिरि और बिष्णु साहू का उदाहरण देते हुए नये पत्रकारों को नसीहत दी कि कठिन परिश्रम और ईमानदार कार्यशैली ही आपको बेहतर मुकाम दिला सकता है जिससे समाज में एक पॉजिटिव एनर्जी आता है। मुख्य कार्मिक प्रबंधक भावेश राठौड़ ने भी फेक न्यूज के इस दौर में सच्ची पत्रकारिता को जरूरी बताया।

समारोह को पत्रकार मुक्तिनाथ गिरि,बिष्णु साहू, राकेश कुमार ने भी संबोधित किया। कोयलांचल की पत्रकारिता को 30 साल से अधिक अपनी उत्कृष्ट सेवा देने के लिए संघ द्वारा मुक्तिनाथ गिरि और बिष्णु साहू को सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक ने दोनों को शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। दोनों ने समारोह में अपने अनुभव भी साझा किये। संचालन सुनील कुमार और धन्यवाद ज्ञापन धीरेन्द्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर मैक्लुस्कीगंज, खलारी, डकरा और पिपरवार के सभी पत्रकार मौजूद थे।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via