ऊपर विकास नीचे विनाश , घंटे भर की पानी मे शहर बना तालाब , दुकानों में घुसा पानी , कहाँ है नगर निगम ?
ऊपर विकास नीचे विनाश , घंटे भर की पानी मे शहर बना तालाब , दुकानों में घुसा पानी , कहाँ है नगर निगम ?
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची में महज एक घन्टे की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है । टैक्स लेने में इनदिनों नगर निगम सबसे आगे है लेकिन उसे शहर के हालात की तनिक भी चिंता नही है । रांची के शहर में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात देखे गए,

रांची में सिरामटोली ओवरब्रिज तो बना लेकिन नीचे की आम लोगो की जीवन नर्क हो गया है। यह कोई गांव की तस्वीर नही बल्कि ब्रिज के नीचे की सड़क है जहां पहली बारिश के बाद स्थानीय लोग ट्रैक्टर का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश करते नजर आए। यह तस्वीर रांची के हनुमान मंदिर स्थित पटेल चौक की ही जहां कुछ लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर पानी से भरे रास्ते से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान पानी ट्रैक्टर के पहियों तक पहुंच गया है।
यह है दूसरी और तीसरी तस्वीर, जहां भारी बारिश से जलमग्न सड़कों पर बाइक को खींचते लोग


रांची में भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं, जहां लोग अपनी बाइक को पानी से भरे रास्ते से खींचते हुए नजर आए। पानी उनके घुटनों तक पहुंच गया है, ऐसा लग रहा है जैसे रांची में नगर निगम जैसी कोई चीज नही है । यह तस्वीर नही बल्कि रांची की समस्या की ज्वलंत तस्वीर है।
यह है चौथी तस्वीर भारी बारिश से दुकान के अंदर पानी घुसा, स्थिति चिंताजनक

बारिश के कारण एक दुकान के अंदर पानी घुस गया , पानी फर्श पर घुटने तक पहुँच गया । महिन्दा शोरूम के अंदर भी पानी पहुँच गया है।

यह पाँचवी तस्वीर रांची के अरगोड़ा चौक की है । जहां आईपीएस सरोजनी लकड़ा का घर भी पानी मे डूब गया।





