20250622 183907

ऊपर विकास नीचे विनाश , घंटे भर की पानी मे शहर बना तालाब , दुकानों में घुसा पानी , कहाँ है नगर निगम ?

ऊपर विकास नीचे विनाश , घंटे भर की पानी मे शहर बना तालाब , दुकानों में घुसा पानी , कहाँ है नगर निगम ?

रांची में महज एक घन्टे की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है । टैक्स लेने में इनदिनों नगर निगम सबसे आगे है लेकिन उसे शहर के हालात की तनिक भी चिंता नही है । रांची के शहर में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात देखे गए,

IMG 20250622 WA0009

रांची में सिरामटोली ओवरब्रिज  तो बना लेकिन नीचे की  आम लोगो की जीवन नर्क हो गया है।  यह कोई गांव की तस्वीर नही बल्कि ब्रिज के नीचे की सड़क है जहां पहली बारिश के बाद स्थानीय लोग ट्रैक्टर का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश करते नजर आए। यह तस्वीर रांची के हनुमान मंदिर स्थित पटेल चौक की ही जहां कुछ लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर पानी से भरे रास्ते से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान  पानी ट्रैक्टर के पहियों तक पहुंच गया है।

यह है दूसरी और तीसरी तस्वीर, जहां भारी बारिश से जलमग्न सड़कों पर बाइक को खींचते लोग

IMG 20250622 WA0015

Screenshot 20250622 184240

रांची में भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं, जहां लोग अपनी बाइक को पानी से भरे रास्ते से खींचते हुए नजर आए। पानी उनके घुटनों तक पहुंच गया है, ऐसा लग रहा है जैसे रांची में नगर निगम जैसी कोई चीज नही है । यह तस्वीर नही बल्कि रांची की समस्या की ज्वलंत तस्वीर है।
यह है चौथी तस्वीर भारी बारिश से दुकान के अंदर पानी घुसा, स्थिति चिंताजनक

20250622 183802

बारिश के कारण एक दुकान के अंदर पानी घुस गया , पानी फर्श पर घुटने तक पहुँच गया । महिन्दा शोरूम के अंदर भी पानी पहुँच गया है।

Screenshot 20250622 183608

यह पाँचवी तस्वीर रांची के अरगोड़ा चौक की है । जहां आईपीएस सरोजनी लकड़ा का घर भी पानी मे डूब गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend