DHANBAD

DHANBAD : सौर ऊर्जा के प्रति जागृति लाएगी एनर्जी स्वराज यात्रा…..

DHANBAD : स्वराज यात्रा में निकले प्रो. चेतन सोलंकी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुनिया में बिगड़ते पर्यावरण के संरक्षण के लिए तरह-तरह के नवाचार किए जा रहे हैं।सौर ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए भोपाल से एनर्जी स्वराज यात्रा शुरू हुई है। इसका ब्रांड एम्बेसडर मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के निवासी और मुम्बई आईआईटी के पूर्व छात्र प्रो. चेतन सोलंकी बनाया गया है,बिगड़ते पर्यावरण से समाज के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है, इसी को लेकर देशभर में सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये अगले 11 सालों तक घर-परिवार से दूर रहकर लोगों के बीच ही रहेंगे और लोगों को ट्रेनिंग भी देंगे सोलंकी को राज्य सरकार ने सौर ऊर्जा का ब्रांड एंबेसेडर भी बनाया है।

देश भर में प्रत्येक नागरिक को प्रो. सोलंकी का हृदय से अभिनन्दन करना चाहिये जिन्होंने गत 20 वर्ष से सौर ऊर्जा पर नवाचार और शोध कार्य किया है। उन्हें आईईई संस्था ने 10 हजार डॉलर का एवार्ड दिया है। इसके साथ ही उन्हें प्राइम मिनिस्टर एवार्ड फॉर इनोवेशन दिया जा चुका है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उनके कार्य को इसलिये भी सम्मान प्राप्त है, क्योंकि उन्होंने ऊर्जा स्वराज शब्द गढ़ा है। ऊर्जा स्वराज यात्रा दिसम्बर 2030 तक चलेगी। इसका उद्देश्य जन-जन को सौर ऊर्जा के उपयोग और उसके महत्व से अवगत करवाना है। ऊर्जा स्वराज आन्दोलन जलवायु परिवर्तन की दिशा में लोगों को सचेत करते हुए सौर ऊर्जा को एक समाधान के रूप में अपनाने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है।

Share via
Send this to a friend