धनबाद लोकसभा सांसद ढुल्लु महतो ने दो दिवसीय आनंद मेला का किया उद्घाटन।
धनबाद लोकसभा सांसद ढुल्लु महतो ने दो दिवसीय आनंद मेला का किया उद्घाटन।Dhanbad Lok Sabha MP Dhullu Mahato inaugurated the two-day Anand Mela.
धनबाद :बीसीसीएल दीक्षा मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद ढुल्लु महतो ने फीता काटकर किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दीक्षा मंडल कई वर्षो से मेला का आयोजन करते आ रही है और विगत तीन वर्षो में इसकी भव्यता और बढ़ी है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में दीक्षा मंडल की यह पहल सरहानीय है. केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रही है इसीलिए मैं संसद में बीसीसीएल की महिला समिति “दीक्षा मंडल” का प्रयास की बात को संसद में रखूंगा। इस उद्घाटन के मौक़े पर ढुल्लु महतो की पत्नी सावित्री देवी के अलावे बीसीसीएल सीएमडी एवं सीएमडी की पत्नी और दीक्षा मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, डायरेक्ट पर्सनल एम के रमैया एवं उनकी पत्नी एवं दीक्षा मंडल की सभी महिला सदस्य उपस्थित हुई. इस उद्घाटन समारोह के दौरान दीक्षा मंडल की ओर से तीन मेधावी छात्र छात्राओं में फ़िजा फातिमा, शालिनी कुमारी औऱ रवि रंजन पांडेय को टैब देकर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में औऱ ऊँचा मुकाम हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.इस आनंद मेला में बीसीसीआई के विभिन्न क्षेत्रों से 15 महिला समितियों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए.जो हाथ से बने उत्पाद, खानपान और सांस्कृतिक परिधान व वस्त्र उपलब्ध किए गए हैं. मेला में विभिन्न तरह के कुल 80 स्टॉल लगाए गए हैं. जिनमे पंजाबी ढाबा, राजस्थानी लुक में ढाबा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अतिथियों ने सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया।इस मेला से अर्जित होनेवाली धनराशि को स्वास्थ्य, शिक्षा, और जरूरतमंदों की सहायता के कार्यों में लगाएगी।