Train Chori

Dhanbad News :-सुरक्षा पर सवाल,महिला यात्री की पर्स चुराई, 85 हजार नकद समेत डेबिट-क्रेडिट कार्ड गायब

Dhanbad News

Drishti  Now  Ranchi

ट्रेनों में लगातार चोरी की घटनाएं रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ी कर रही है। महत्वपूर्ण ट्रेनों के अपर क्लास की यात्रा भी अब सुरक्षित नहीं रही। ऐसी ही एक घटना में चोरों ने बुधवार की अहले सुबह धनबाद स्टेशन पहुंची नेताजी एक्सप्रेस की 2 एसी के ए 3 कोच में 21 और 22 नंबर बर्थ पर बच्चे के साथ यात्रा कर रही एक महिला यात्री की पर्स चुरा ली।

पर्स में 85 हजार रुपए, बैंकों के डेबिट व क्रेडिट कार्ड, चांदी के सिक्के एवं हनुमान चालीसा सहित अन्य सामान थे। पर्स में रखे यात्री के 15 दिन पूर्व मृत पिता से जुड़ी कुछ चीजें को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। इस संबंध में पीड़िता कोलकाता की रहने वाली ज्योति बजाज ने धनबाद जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया है।

पीड़िता ने बताया कि वह 12312 नेताजी एक्सप्रेस में दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से हावड़ा तक यात्रा कर रही थी। ट्रेन सुबह करीब 3.20 बजे धनबाद स्टेशन पहुंची। सीट पर रखी पर्स गायब देख वह चोरी की जानकारी देते हुए चिल्लाने लगी। तभी टॉयलेट से सफेद शर्ट पहने और चेहरे को लाल कपड़े से ढके एक व्यक्ति निकल कर भागा। टॉयलेट के समीप उसकी पर्स फेंका हुई थी। उसमें रखा सामान गायब था।

पीड़िता की भावुक अपील-पिता की यादों से जुड़ी चीजें लौटा दो

पीड़िता ने बेहद भावुक होते हुए अपील की है कि जो भी पर्स ले गया, वह उनके मृत पिता की यादों से जुड़ी चीजों को लौटा दें। उन्होंने कहा कि पैसों और अन्य किसी चीज को जाने से ज्यादा उन्हें पिता की निशानी से जुड़ी चीजों के गायब होने का दुख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via