जगन्नाथपुर-मौसीबाड़ी से लापता अंश और अंशिका के विरोध में धुर्वा में बंद, सड़क जाम और पुलिस कार्रवाई
रांची : रांची के धुर्वा इलाके में पिछले नौ दिनों से लापता दो मासूम भाई-बहन अंश (5 वर्ष) और अंशिका (4 वर्ष) के सुराग न मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। आज रविवार को लोगों ने पूरे धुर्वा इलाके में बंद का आह्वान किया, जिसके तहत ग्रामीणों ने मौसीबाड़ी के पास टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोनों बच्चों की जल्द सकुशल वापसी की मांग की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरे इलाके में भारी बल तैनात किया। बंद समर्थकों में से एक को मौसीबाड़ी के पास से हिरासत में लिया गया है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
दोनों बच्चे धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी (जगन्नाथपुर मंदिर के समीप मल्लार टोली/मल्लार कोचा) निवासी सुनील कुमार राय के पुत्र-पुत्री हैं। 2 जनवरी को दोपहर करीब 2:30 बजे वे घर से पास की दुकान पर बिस्कुट खरीदने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने स्थानीय स्तर पर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तो 3 जनवरी को धुर्वा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की है, जिसमें 4 IPS अधिकारियों, कई DSP और कुल 8 टीमें शामिल हैं। ये टीमें झारखंड के अलावा बिहार (पटना, छपरा, मनेर) और उत्तर प्रदेश (बनारस) तक तलाश कर रही हैं। पुलिस ने सूचना देने पर 51 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है और पोस्टर भी जारी किए हैं।
कल शनिवार शाम को अंश-अंशिका बचाओ संघर्ष समिति (जिसमें राजद नेता कैलाश यादव सहित स्थानीय लोग शामिल हैं) ने मौसीबाड़ी से बिरसा चौक तक मशाल जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन से बच्चों की तत्काल बरामदगी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा।
आज के बंद के दौरान लोग सड़कों पर उतरे और प्रशासन पर नाराजगी जताई। समिति का कहना है कि 9 दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन से कोई ठोस जानकारी नहीं मिली, जिससे लोगों में निराशा और गुस्सा बढ़ रहा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो रही हैं और बच्चों की वापसी की गुहार लगा रही हैं। पुलिस मानव तस्करी, अपहरण सहित सभी एंगल से जांच कर रही है।

















