20210227 171109

पांकी प्रखंड के गोंगो निवासी दिनेश सिंह की मदरसा पुल के निकट मिली लाश.

पलामू : पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पगार पंचायत के सीरम गांव के निकट बहेरा रोड मनरसा पुल के पास एक लाश मिली। जिसकी पहचान दिनेश कुमार सिंह पिता अमका सिंह उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई। ग्रामीणों का कहना है कि दिनेश कुमार सिंह की शादी बीते 2 वर्ष पहले हुई थी और पिता के इकलौते बेटे होने के कारण हमेशा घूमते फिरते रहते थे और लोगों ने बताया कि उनकी बहन की शादी के लिए उनके पिता के द्वारा जमीन भेजी गई थी और की हत्या पैसे के लालच में कर दी गई है, क्योंकि जिस तरह से खून के निशान कहीं और और लाश कहीं और मिला।

परिजन साफ शब्द में यह आरोप लगा रहे हैं कि उनकी हत्या सीरम गांव के टेम्पू ड्राइवर के द्वारा खिला पिला कर पैसे लूटकर की गई है, क्योंकि आस पास के लोगों ने बताया कि एक टेम्पू का एक्सीडेंट बीती रात को हुआ था शायद उसी से उनकी मौत हुई होगी, लेकिन क्या सही है ये कहा नही जा सकता है। क्योंकि अगर दुर्घटना होती तो टेम्पू जरूर क्षतिग्रस्त होता और लाश रोड साइड ही रहती न कि 50 फिट की दूरी पर चली जाती।

समाचार लिखे जाने तक डीएसपी अनूप बड़ाईक और पांकी प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलिस बल के मौके पर लोगों को समझा रहे हैं क्योंकि परिजन लाश को पोस्टमार्टम के लिये जाने से मना कर रहे थे और आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर अड़े हुए थे। हालांकि अंत मे पुलिस परिजनों को समझा बुझाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए MMCH के लिये भेज दी है और इधर पुलिस सीरम निवासी मिथलेश कुमार सिंह से शक के आधार पर पर पूछ- ताछ कर रहीं है।

जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना आ जाए तब तक कुछ पाना मुश्किल है। अब देखना है कि पुलिस गुत्थी को कैसे सुलझाती है। क्योंकि पलामू पुलिस आज तक अनेकों ऐसे केस सुलझा कर आरोपी को सजा दिलाई है। आज तक ये सुना गया है कि किसी की हत्या जर जोरू जमीन के लिए हो जाती है लेकिन इस जमाने में चंद पैसों के लिये किसी की ह्त्या कर देना आम बात होती जा रही है। पिता के इकलौते चिराग को किसी ने बुझा दिया। मई महीने में बहन की शादी होनी थी जिससे पिता का रो- रोकर बुरा हाल है ऐसा लग रहा है कि उनकी दुनिया ही खत्म हो गई बेटे की कंधे पर पिता की लाश के बजाय पिता को ही इकलौते बेटे की लाश को कंधा देना पड़ेगा।

पलामू, अरुनिष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via