Videocapture 20201128 171704

अवैध बालू तस्करी के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई.

गिरीडीह, दिनेश

गिरिडीह : अवैध बालू तस्करी के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई में आज मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ स्थित बालू घाट से बालू लदे पांच ट्रैक्टर को किया जब्त। एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज, डीएमओ सतीश नायक, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप.

जिले के अलग अलग बालू घाटों से बड़े पैमाने पर रेत की तस्करी करने वाले माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गयी है. प्रशासनिक टीम के द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. आज सुबह डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरहातांड रेलवे पुल के समीप से अवैध बालू उठाव कर रहे हैं पांच ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया.

मौके पर एसडीओ प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद, एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएमओ सतीश नायक के साथ काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे। इस बाबत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। लगातार यह सूचना मिल रही थी कि बनखंजो, शास्त्री नगर, अरगाघाट, गरहातांड, दुखिया महादेव समेत घाटों से बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी की जा रही है जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via