Img 20201217 Wa0040

दुमका पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी तीन वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद.

दुमका, शौरभ सिन्हा.

दुमका : दुमका में हो रही वाहन चोरी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा की गई छापेमारी एवं प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को मोटरसाइकिल के साथ दोमुहानी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। सत्यापन करने पर बरामद मोटरसाइकिल चोरी की पायी गई। गिरफ्तार किए गए जुनैद उर्फ जीतु,रहीम अंसारी एवं सिराजुल अंसारी से कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

उक्त अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान पर तीन और मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त कर ली गई है। एसपी लकड़ा ने बताया कि इस संबंध में दुमका मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 187/2020 दिनांक 16-12-20 धारा 44/34 भादवि अंकित कर लिया गया। कांड का अनुसंधान जारी है। अबतक कुल चार मोटरसाइकिल जब्त की गई है जिसमें दो मोटरसाइकिल का पार्ट्स खुला हुआ पाया गया। छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह,पु०आ०नि० गगन कुमार मित्रा,राजेश कुमार, मिथुन किस्कू, श्यामल कुमार मंडल,स०अ०नि० सुरेश चंद्र हेम्ब्रम, अशोक कुमार मिश्र,जाॅन मिंज, सेबास्टियन मुर्मू एवं सशस्त्र बल के सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via