ED स्पेशल कोर्ट में पंकज मिश्रा के जमानत पारा फैसला सुरक्षित कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
2.3K VIEW
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Ranchi : रांची की ED कोर्ट में आज यानि मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई. ईडी कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. खबर है की कोर्ट द्वारा मामले में आज शाम फैसला सुनाया जा सकता है.
ईडी की ओर से पूर्व में जवाब दाखिल किया गया था. 17 अक्टूबर को पंकज मिश्रा ने जमानत याचिका दाखिल किया था. आरोप है की 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था.
गौरतलब है की पंकज मिश्रा इनदिनों तबियत कहब होने की वजह से इलाजरत है। बताया जाता है की यही वजह यही की ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा को जब लगातार दो बार समन जारी किया था, तो उन्होंने लेकिन स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. जाहिर है ईडी ने साहेबगंज में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के बैंक खातों 36 करोड़ सीज किया था.





