hamid akhtar

बिरसा मुंडा जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ईडी के कार्यालय पहुंचे ED करेगी पूछताछ

ED News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि को जेल शिफ्ट नहीं करने के मामले में आज जेल के नियम कायदे कानून और तमाम चीजों की जानकारी लेकर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल रांची के अधीक्षक हामिद अख्तर ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं। उनके साथ  असिसिटेंट जेलर भी मौजूद हैं। ED आज उनसे पूछताछ करेगी और यही वजह है कि बिरसा मुंडा जेल सुपरिटेंडेंट ईडी कार्यालय अपने असिस्टेंट के साथ दस्तावेजों को लेकर पहुंचे थोड़ी देर ईडी उनसे पूछताछ करेगी . दरअसल ED को हामिद अख्तर पर पहले से ही अपने कार्यों को सही तरीके से नहीं अंजाम दिए जाने का डाउट तो चल ही रहा है ।

ED के खिलाफ ही कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ED के सहायक डॉयरेक्टर के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

तत्काल जो मामला सामने आया है उसने इडी के कानपुर तरह खड़े कर दिए हैं दरअसल पंकज मिश्रा जिसे ईडी ने गिरफ्तार किया उसने अपनी बीमारी का हवाला देकर  बिरसा मुंडा जेल से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट हो गया लेकिन रिम्स में वह लगातार राज्य के कई अधिकारियों से सच में रहा .  जब इस बात की खबर ईडी को लगी उसके बाद इन्हीं ने जब दबिश दी तो एक बार फिर जांच में पंकज मिश्रा पूरी तरीके से फिट पाए गए  . जिसके बाद रिम्स ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया लेकिन 5 दिन हो गए रिम्स के डिस्चार्ज किए जाने के बाद भी जेल प्रबंधन ने पंकज मिश्रा को जेल में शिफ्ट कराने की जहमत नहीं उठाई , जिसके बाद ईडी ने पूरे मामले को संदेहास्पद देखते हुए जेल सुपरिटेंडेंट को तलब किया गौरतल,ब है कि इससे पहले भी  कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल के वकालतनामे को गलत तरीके से एफीडेविट करने के मामले में जेल अधीक्षक से पूछताछ हो रही है।

Share via
Send this to a friend