सोमवार को लगभग 10 घंटे पूछताछ के बाद आज फिर ED के सवालों के जवाब देंगे राजीव अरुण एक्का
ED
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का दूसरे दिन भी पहुंचे। यहां वे लगभग 11 बजे पहुंचे। वे आज भी ईडी के सवालों के जवाब देंगे। सोमवार को भी उनसे पूछताछ की गई थी। लगभग 10 घंटे की पूछताछ के दौरान ईडी के अधिकारियों ने उनके और विशाल चौधरी के बीच के संबंधों के बारे पूछताछ की थी। ईडी ने उनसे यह भी जानने की कोशिश की कि वे विशाल चौधरी के घर क्या कर रहे थे?
विशाल चौधरी मेरे मित्र
सोमवार को हुई पूछताछ के दौरान आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का ने विशाल चौधरी के साथ मित्रता की बात स्वीकार की थी। ईडी के ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित सवाल के जवाब में राजीव अरुण एक्का ने कहा कि इससे संबंधित जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे बेबुनियाद हैं। इससे कोई ताल्लुक नहीं है। विशाल चौधरी के यहां कागजात निपटाने से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विशाल मेरे मित्र हैं। ऐसे में मैं उनके यहां सरकारी कागज नहीं बल्कि विशाल की ओर से तैयार पेपर की जांच कर रहा था।
पत्रकारों के सवालों से बचते रहे अधिकारी
सोमवार को राजीव अरुण एक्का अपनी कार से ईडी कार्यालय पहुंचे। यहां से वे सीधे कार्यालय के अंदर चले गए। वे पत्रकारों के सवालों के जवाब देने से बचते रहे। बता दें कि राजीव अरुण एक्का ईडी की ओर से दूसरी बार समन भेजे जाने के बाद ईडी कार्यालय पहुंचे। इससे पहले उन्हें 15 मार्च को हाजिर होने को कहा गया था। तब उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र की बात कह कर समय मांगा था।
विशाल चौधरी के करीबी संबंधों का आरोप
ईडी राजीव अरुण एक्का से सत्ता और नौकरशाही के करीबी लाइजनर विशाल चौधरी से संबंधों को लेकर आज भी पूछताछ करेगी। बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने 22 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर राजीव अरुण एक्का पर आरोप लगाया था कि लाइजनर विशाल चौधरी से उनके घनिष्ठ संबंध हैं और वह सीएमओ की महत्वपूर्ण एवं गोपनीय फाइलें विशाल चौधरी के कार्यालय में बैठकर निपटाते हैं।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-