Ias Puja

दुबे का ट्वीट सच ! झारखंड में तूफान ED की तूफानी छापेमारी

ED RAID

जैसा कि माना जा रहा था गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट जिसमें उन्होंने लिखा था कि झारखंड में कोई तूफान आने वाला है उस ट्वीट का संकेत आज साफ-साफ दिखने लगा है आज झारखंड में ED ने तूफानी छापेमारी की है तूफान आज सुबह यानी मंगलवार को दिखने लगा है खबर है कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम ने आज झारखंड के 5 और बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक ठिकाने पर एक साथ रेड मारा है . ईडी की टीम किसी अनिल झा के साथ आधा दर्जन भर ठिकानों पर छापामारी शुरु कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी विशाल चौधरी समेत कई अन्य  लोगों के ठिकानों  पर छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम रांची में कांके रोड, अशोक नगर, हटिया और नामकुम स्थित छह ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.. साथ ही खबर लिखे जाने तक छापामारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

विशाल चौधरी का अशोक नगर रोड नंबर 6 में घर है. वहां पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. विशाल चौधरी के बारे में बताया जा रहा है कि वह कई आईएएस अफसरों का बेहद करीबी है. वो ब्लैक मनी को व्हाइट करने का काम किया करता था. ईडी की टीम फिलहाल विशाल चौधरी और उसके कई करीबियों के यहां एक साथ छापा मार रही है.

सूत्र अनिल झा और दुर्गा झा के यहां भी छापेमारी ,ये आईएएस के काफी करीबी

सूत्रों के मुताबिक  ईडी की छापेमारी अनिल झा के यहां भी चल रही है. अनिल झा पर गिरफ्तार आइएएस पूजा सिंघल और खान विभाग में ऊपर तक काली कमाई पहुंचाने का आरोप है. अनिल झा अभिजीता कंस्ट्रक्शन में पार्टनर बताया जा रहा है. यह भी सूचना आ रही कि ईडी अनिल झा के भाई और दुर्गा डेवलपर्स के मालिक दुर्गा झा और एक अन्य संबंधित के यहां भी छापेमारी कर रही है. इनके कार्यालयों और घरों में यह छापेमारी चल रही है.दुर्गा डेवलपर्स का कार्यालय रांची के अरगोड़ा चौक के पास अशोक नगर, रोड नंबर 5 में है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है. जाहिर है कि कल जी मैंने भी आरोप लगाया था की ईडी की कार्रवाई का पहले पता गुड्डा सांसद निशिकांत दुबे को पता कैसे चल जाता है क्या बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है जो भी हो लेकिन निशिकांत दुबे का ट्वीट का संकेत एक बार फिर सटीक बैठा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via