ED NEWS : आठवें समन का जवाब लेकर पंहुचा CMO का कर्मचारी, सीलबंद चिठ्ठी में जवाब लाया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ED NEWS : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी को आठवें सामान का जवाब भेज दिया है। CMO से एक कर्मचारी समन का जबाब लेकर ED ऑफिस पंहुचा। हलाकि इस जवाब में क्या लिखा हुआ है अभी तक सामने नहीं आ सका है। लेकिन माना जा रहा है की समन का जवाब में हेमंत सोरेन ने काफी समय लिया है और अपने विधि विभाग की राय ली है। गौरतलब है की दो दिन पहले ED यानि तरह तारीख को ED ने हेमंत सोरेन को आठवां समन जारीकिया था। शनिवार (13 जनवरी) को जारी समन में हेमंत सोरेन से कहा गया था कि वह 16 से 20 जनवरी के बीच अपने जवाब के साथ ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हों. जाहिर है की झारखंड के सीएम ईडी के सात समन को नजरअंदाज कर चुके हैं. गौरतलब है की जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को अगस्त 2023 से ईडी की ओर से समन भेजा जा रहा है. सातवें समन में ईडी ने हेमंत सोरेन से कहा था कि पूछताछ के लिए जगह, वक्त और तारीख बताने के लिए कहा था. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में भेजे गए इस समन में झारखंड के सीएम को तीन दिन में जवाब देने के लिए कहा गया था. लेकिन, हेमंत सोरेन ने समय सीमा खत्म होने के बाद अपना जवाब ईडी को भेजा. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ईडी को हेमंत सोरेन ने क्या जवाब दिया.
सूत्रों की मानें, तो ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री को यह चेतावनी भी दी थी कि अगर इस बार भी वह जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं करते हैं, तो वह पीएमएलए के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई करेगी. सातवें समन के देर से भेजे गए जवाब में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष ने ईडी पर मीडिया ट्रायल कराने का आरोप लगाया. उन्होंने ईडी की कार्रवाई को गैरकानूनी करार देते हुए उस पर राजनीति से प्रेरित होकर उन्हें (हेमंत सोरेन को) परेशान करने का आरोप लगाया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने 12 दिसंबर को ईडी को जो पत्र भेजा था, उसमें कहा था कि उनकी और पारिवारिक संपत्ति वैध स्रोतों से खरीदी गयी है. आयकर में सब कुछ घोषित है. आयकर विभाग ने उनके द्वारा दाखिल ब्योरे पर कोई आपत्ति नहीं की है. इन सारे तथ्यों के बावजूद अगर इडी को कोई जानकारी चाहिए, तो वह देने के लिए तैयार हैं.







