Screenshot 2024 01 14 14 10 21 37 6012Fa4D4Ddec268Fc5C7112Cbb265E7

Dhanbad :धनबाद में हाइवा से हो रही दुर्घटना की जांच हो । रत्नेश कुमार

Dhanbad : धनबाद के प्राइवेट कंपनियों में चल रही बड़ी हाईवा गाड़ीयों से हो रही दुर्घटना की जांच हो

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने झारखण्ड के परिवहन मंत्री चपंई सोरेन को पत्र लिखकर कहा की धनबाद कोयलांचल में प्राईवेट कंपनी में चलने वाली बड़ी गाड़ियों से आएं दिन रोड में दुर्घटनाएं हो रही है जिसका भुक्तभोगी आम पब्लिक  है क्योंकि अधिकांश हाईवा ड्राइवरो की लाइसेंस का जांच कराया जाए तो अधिकांश ड्राइवर के पास फर्जी लाइसेंस मिलेगा और कई लोग बिना लाइसेंस की भी गाड़ियां चला रहे हैं। अधिकांश हाईवा गाड़ीयों में नाबालिग लड़कों से खलासी का काम कराया जा रहा है। अगर जिन हाइवा मालिकों की गाड़ियां चल रही है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि नाबालिग लड़कों से काम कराने पर रोक लगने के बाद भी नाबालिग लड़कों से खलासी का काम कराया जा रहा है। और जितने हाइवा गाड़ी के मालिकों की गाड़ियां प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनियों में चल रही है उन सभी गाड़ीयों की फिटनेस,चलान, इंश्योरेंस, एवं अन्य कागजात की जांच कराई जाए। तो अधिकांश गाड़ीयों की कागज फेल पाए जाएंगे।पर धनबाद के डीटीओ इस मामले मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रहे हैं। लिखित बातों पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस मामले की अपने स्तर से निष्पक्ष जांच कराने की जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via