Img 20201104 Wa0095

जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा हैं : उपायुक्त.

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह.

सिमडेगा : जे०एस०एल०पी०एस० संचलित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बुधवार को उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। डीपीएम जेएसएलपीएस ने बताया कि दीदी बाड़ी योजना के संबंध मे जिला को प्राप्त कुल लक्ष्य 17280 के तहत अब तक कुल 13732 मे चयन कर लिया गया है एवं 10215 सूची संबधित प्रखण्ड विेकास पदाधिकारी को समर्पित की जा चुकी है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप 17280 लाभुकों का चयन पूर्ण कर लिया जाएँ। प्रत्येक प्रखण्ड के बीपीओ मनरेगा एवं बीपीएम जे०एस०एल०पी०एस० के द्वारा सभी लाभुकों का दस्तावेेज का कार्य पूर्ण कर एमआईएस में इन्ट्री सुनिश्चित कराई जाएँ। बीपीओ मनरेगा योजना की स्वीकृति कराते हुए शत प्रतिशत लाभुकों का मास्टर रोल जेनरेट करना सुनिश्चित करेगे। मत्स्य पालन हेतु लाभुकों का चयन ग्राम संगठनों के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया है मत्स्य पालन मे निपुण लोगो की सूची बनाना एवं इनका प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करें. मानव तस्करी के संबंध मे निर्देश दिया गया कि प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर जगरूकता अभियान चलाया जाए एवं सभी संबधित विभागो से समन्वय स्थापित करेगे एवं पंचायत स्तर तक कमिटी बनाकर इसका समीक्षा एवं आपसी समन्वयन ठीक करना सुनिश्चित करेगे। भी एच एस एन डी के तहत प्रत्येक टीकाकरण दिवस मे ग्राम संगठन एवं स्वंय सहायता समूह के दीदियों की भागीदारी सुनिश्चित करायेगे तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सेनेटरी पैड/कण्डोम इत्यादि का वितरण कराने मे सहयोग करेगे। हाथी प्रभावित इलाको मे लाभुकों को चिन्हित कर जे०एस०एल०पी०एस० द्वारा आजीविका गतिविधि जैसे बकरी,मुर्गी,सुअर पालन कार्य कराया जाए एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करेगे ताकि ग्रामीणो को वैकल्पिक आजीविका का साधन मिल सके।

वित्तीय समावेशन के तहत उपायुक्त ने निर्देश दिया गया है। सभी बैंको से समन्वयन कर एसएचजी का बैंक लिंकेज लक्ष्य के अनुसार एवं प्रधान मंत्री सुरक्षाबीमा योजना एवं जीवन ज्योती बीमा योजना से सभी समूह के सदस्यों को जोडने का निदेश दिया । सभी स्वंय सहायता समूह के सदस्यो को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा से जोड़ा जाएँ।. पलाश ब्रांड आउटलेट प्रत्येक प्रखण्ड मे मनरेगा मद से लगाने का निर्देश दिया गया। बीसी क्रोसपोन्डेस की सेवा सभी लाभुको को मिले इसके लिए निरन्तर प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करेगे। फूलो झानो आशीर्वाद अभियान एवं औषधीय पौधो के बारे मे भी सभी पंचायतो मे प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया गया । बैठक डीपीएम जेएसएलपीएस के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via