Img 20201104 Wa0093

चितरपुर प्रखंड में हुआ गंगा महोत्सव का आयोजन.

रामगढ़, आकाश/अशोक

रामगढ़ : गंगा महोत्सव के तहत आज शाम को रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा के परिक्षेत्र में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पूर्व दामोदर नदी के तट पर चितरपुर प्रखंड एवं अंचल के अधिकारियों तथा कर्मियों के द्वारा श्रमदान कर साफ सफाई की गई। जिसके उपरांत टट को दीपों के माध्यम से सजाया गया। इस अवसर पर मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ के पुजारियों द्वारा दामोदर नदी पर शाम की आरती की गई।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी चितरपुर श्री उदय कुमार ने सभी लोगों से नदी के आसपास साफ सफाई बनाए रखने एवं समय-समय पर स्वयं आगे आकर श्रमदान के माध्यम से नदी के आसपास सफाई करने की अपील की। इस संबंध में बात करते हुए प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्री राहुल वर्मा ने कहा कि गंगा उत्सव के तहत जिले के सभी प्रखंडों में अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से आसपास के जल स्रोतों की साफ-सफाई तथा लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि नमामि गंगे योजना के तहत राज्य में दामोदर नदी के किनारे स्थित शहरों में गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न प्रकार के प्रचार प्रसार से संबंधित कार्यक्रम एवं क्रियाकलाप यथा- घाट/ नदी के तट की सफाई, प्रतियोगिताओं, वृक्षारोपण आदि के माध्यम से लोगों को नदियों के आसपास साफ सफाई बनाये रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

उक्त अवसर पर जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी चितरपुर, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के अधिकारी व कर्मी, रजरप्पा मंदिर के पुजारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via