राज्य के बाहर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की होगी कोविड 19 की जांच.
लातेहार : झारखड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव कमल किशोर सोन के निर्देश उपायुक्त अबु इमरान ने राज्य से बाहर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। उपायुक्त श्री इमरान ने राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करवाना सुनिश्चित करने की बात कही है एवं जांच में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की अविलंब पहचान करने एवं कोरोना जांच सुनिश्चित करवाने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उपायुक्त के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रख पूरी निगरानी करते हुए सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करवाने का निर्देश दिया गया है।उपायुक्त के द्वारा संक्रमित पाए गए व्यक्तियों का समुचित इलाज को लेकर भी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उपायुक्त अबु इमरान ने जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करने की अपील की है। उन्होंने प्रत्येक नागरिक से मास्क अनिवार्य रूप से पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने की बात कही है। उपायुक्त श्री इमरान ने प्रत्येक वेैसे व्यक्ति जो 45 वर्ष से अधिक उम्र के है उनसे टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है।
लातेहार मो०अरबाज





