20210115 193425

सदर अस्पताल का उपायुक्त अबु इमरान ने किया निरीक्षण.

लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री इमरान ने सबसे पहले आपतकाल सेवा की जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने की व्यवस्था को विकसित करें ताकि मरीज की मौत इलाज के अभाव में नहीं हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्ड का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधा को और विकसित करने की बात कही जिससे मरीजों को इलाज में किसी भी समस्या नहीं हो ।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री इमरान ने चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी ईमानदारी से कार्य करने की बात कही एवं मरीजों के इलाज में लापरवाही नहीं हो इसे भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य सुविधा को और विकसित करने के लिए सिविल सर्जन डॉ संतोष श्रीवास्तव को दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर डा संतोष श्रीवास्तव,डा नीलमणि समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

मरीजों से ली स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी
सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान इलाज करवाने आए मरीजों से जानकारी ली एवं किसी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क करने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सीएस को मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसको लेकर निर्देश दिए गए।

बंद पडे़ शौचालय को अविलंब चालू करवाने का दिया निर्देश
सदर अस्पताल का निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में बने शौचालय को बंद पाया। जिस पर उपायुक्त श्री इमरान के द्वारा अविलंब नगर पंचायत के पदाधिकारी को शौचालय चालू करवाने का निर्देश दिया गया।

बन रहे भवन का भी लिया जायजा,गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने का दिया निर्देश
उपायुक्त अबु इमरान ने सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में, बन रहे भवन का जायजा लिया एवं भवन निर्माण कार्य को पूरी तरह से गुणवतापूर्ण निर्माण करवाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण के जेई को ससमय भवन पूर्ण करवाने की बात कही।

लातेहार, मो०अरबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via