हेमंत सोरेन के तारणहार बनेंगे कपिल सिब्बल !फीस में राज्यसभा सीट, Ex CM बाबूलाल ने इशारों में खोला राज
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को लेकर झारखंड के सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म है. चर्चा के मुताबिक वह आने वाले दिनों में हेमंत सोरेन के तारणहार हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि कपिल सिब्बल झारखंड से झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार होंगे. बदले में, वे राजनीतिक संकट में चुनाव आयोग के नोटिस के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कानूनी सहायता प्रदान करेंगे।
राज्यपाल या चुनाव आयोग द्वारा संभावित निष्कासन कार्रवाई से बचने के लिए मुख्यमंत्री वर्तमान में एक अनुभवी कानूनी विशेषज्ञ या एक प्रतिष्ठित वकील की तलाश में हैं। जो कानूनी उलझाव के साथ अपने मामले को मजबूती से अदालत में रख सके और अपने पक्ष में फैसला सुना सके। चर्चा यह भी है कि हेमंत सोरेन को इस संकट से उबारने के लिए कपिल सिब्बल फीस के तौर पर अपने लिए राज्यसभा की सीट मांग सकते हैं. अटकलों के दौर के बीच सत्ता पक्ष या विपक्ष की ओर से इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।
हालांकि झारखंड के ताजा राजनीतिक हालात की बात करें तो निकट भविष्य में हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. दोहरे लाभ के पद पर खदान का पट्टा अपने नाम करने के मामले में अयोग्यता की तलवार उन पर लटकी हुई है। चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन को भारतीय प्रतिनिधित्व कानून की धारा 9ए के तहत कार्रवाई का नोटिस दिया है. जिस पर पहले हेमंत सोरेन को 10 मई तक अपना पक्ष रखने को कहा गया था. लेकिन हेमंत सोरेन ने अपनी मां की बीमारी का हवाला देते हुए
आयोग को बताया कि वह निर्धारित समय के भीतर नोटिस नहीं पढ़ सके। जवाब देने के लिए एक माह का समय दिया जाए। अब भारत निर्वाचन आयोग ने हेमंत सोरेन को इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए 10 दिन और दिए हैं।
इस बीच झारखंड के Ex CM बाबूलाल मरांडी ने एक इशारे में एक बड़ा राज खोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखे अपने संदेश में बाबूलाल ने कहा है कि चर्चा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भ्रष्टाचार से उत्पन्न संकट से कुछ दिनों के लिए कानूनी सहायता के बदले एक बाहरी व्यक्ति ने राज्य की मांग की है. उनसे सभा सीट। पूर्ण। इस ट्वीट में बाबूलाल ने सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ अधिवक्ता, एक विधिवेत्ता के संदर्भ में अनाउंस किया है। जिसे कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से जोड़ा जा रहा है। कपिल सिब्बल 31 मार्च 2022 को राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए हैं।
https://twitter.com/yourBabulal/status/1523962602183086080?t=8-MUhIeUa83MugGQwPbw_A&s=19
इसी क्रम में बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के गरीबों की चोरी, बेईमानी और पानी, वन भूमि, पत्थर, रेत लूटकर अपार धन इकट्ठा करने वाले सोरेन परिवार का काला चेहरा जब भी सामने आता है तो ये लोग अपनी रक्षा के लिए ढाल का इस्तेमाल करते हैं. आदिवासी करना शुरू कीजिये। बाबूलाल ने प्रश्नवाचक स्वर में हेमंत सोरेन से पूछा- हेमंत सोरेन जी, क्या आदिवासी का मतलब सिर्फ सोरेन परिवार है?