किसानों को किया गया जागरूक.
गिरीडीह : रासायनिक खादों के उपयोग से मिट्टी व मनुष्य के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभावों के प्रति किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को डुमरी के सिमराडीह चबुतरा में एकदिनी जागरुकता कार्यक्रम।आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के दर्जनों किसान उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि ईफको के क्षेत्रीय प्रबंधक सनदर्शी ने रासायनिक खाद छोड़ कर जौविक खाद का प्रयोग करने की अपील की ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बना रहे और मनुष्य को होने वाले बीमारियों से बचाया जा सके।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दौरान पैक्श अध्यक्ष देवरत्न पांडे किसान जानकी महतो,जागेश्वर महतो,बजरंगी महतो, गुलाब महतो,श्यामलाल महतो,धनपत महतो,किसुन महतो,बिरेन्द्र मंडल,सोहर महतो,अमृत महतो आदि उपस्थित थे।
गिरिडीह, दिनेश








