Img 20210123 Wa0042

जीटी रोड की छह लेनिंग विस्तारीकरण को लेकर ग्रामीणों नें किया घेराव.

गिरीडीह : जीटी रोड की छह लेनिंग विस्तारीकरण कार्य करा रही डीबीएल कंपनी के लाइजनिंग अधिकारी सुनील राय के द्वारा अपने अन्य लोगों के द्वारा 22 जनवरी को सिमराडीह के एक व्यक्ति को की गई पिटाई के विरोध में शनिवार को डुमरी पंचायत के सिमराडीह गांव की सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों ने घुजाडीह स्थित कंपनी के कार्यालय का घेराव किया।

हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन की सक्रियता एवं सख्ती से सभी लोग वापस जाने को मजबूर हुए। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों के द्वारा कंपनी के कुछ
वाहनों के हिस्से तोड़ दिए और कतिपय कर्मियों के साथ हाथापाई की।बतांदें कि यदि पुलिस प्रशासन समय पर नही पहुंचती तो ग्रामीणों द्वारा कंपनी को काफी उठाना पड़ सकता था।बताया जाता है कि शुक्रवार को हुए मारपीट की घटना से ग्रामीण रैयतों के संग सिमराडीह के ग्रामीण यह पूछने गया था कि जब हमारे जमीन का मुआवजा मिला ही नहीं है तो हमारे जमीन में आप सड़क निर्माण का कार्य क्यों कर रहे हैं लेकिन बात बढ़ गई और मामला पुलिस बुलाने तक पहुंच गया।गुस्साए ग्रामीण डीबीएल का घेराव करते हुए सुनील राय को सामने लाने की मांग कर रहे थे।

इधर घटना की खबर मिलते ही एसडीओ प्रेमलता मुर्मू एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह इंस्पेक्टर आदिकांत महतो डुमरी थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा एसआई जैना बालमुचू एएसआई एमके झा निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया,उसके बाद ग्रामीण कार्यालय गेट से हटे।

गौरतलब हो कि सड़क विस्तारीकरण में लगी कंपनी के उक्त कर्मी पर आए दिन अधिग्रहित जमीन पर बिना मुआवजा भुगतान किये निर्माण कार्य करने व विरोध करने पर दबंगता का परिचय देने का आरोप लगता रहता है जिसके निमित्त ही शुक्रवार को डुमरी थाना क्षेत्र के सिमराडीह निवासी प्रीतम महतो तथा कंपनी के लाइजनिंग अधिकारी सुनील राय ने मारपीट का आरोप लगाते हुए दोनों ने एक दूसरे के विरूद्ध थाना में आवेदन दिया था।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via