Img 20201104 Wa0047

महिला पुलिस ने रक्तदान कर एक महिला की जान बचाई.

Garhwa, V K Pandey.

गढ़वा : आज गढ़वा के एक महिला पुलिस पदाधिकारी ने रक्तदान कर एक महिला की जान बचाई। किडनी की बीमारी से ग्रस्त, मेराल प्रखण्ड के दुलदुलवा निवासी गीता देवी जिन्हें सदर अस्पताल में डायलेसिस हेतु तत्काल एक यूनिट B+ रक्त की आवश्कता थी, जिनके लिए नगर परिषद के कर्मचारी बिंदु राम ने ब्लड डोनेशन मोटिवेटर कंचन कुमार साहू से सम्पर्क किया।
उक्त महिला को रक्त मुहैया कराने हेतु सदर थाना में पदस्थापित पिंकी कुमारी साव संपर्क किया गया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल रक्तदान कर महिला की जान बचाई।

पुलिस अवर निरीक्षक पिंकी साव ने बताया कि मैंने कई बार रक्तदान करने का विचार किया था लेकिन मौका गढ़वा में मिला। मुझे बहुत खुशी हुई कि एक महिला जो किडनी बीमारी से ग्रषित थी, जिनकी जीवन सुरक्षा के लिए मेरा रक्त काम आया, साथ ही मैं सभी महिलाओं से भी आग्रह करती हूं कि रक्तदान जरूर करे, ताकि लोगो की रक्त की कमी से होने वाले आकस्मिक मृत्यु दर को कम की जाय।

विधायक प्रतिनिधि(स्वास्थ)कंचन कुमार साहू ने बताया कि नगरपरिषद कार्यालय कर्मी बिंदु राम जी ने महिला को रक्त की कमी कि सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक पिंकी साव से रक्तदान कराने हेतु सम्पर्क किया, जिन्होंने तत्काल रक्तदान के लिए ब्लड बैंक गढ़वा आकर महिला को रक्त देकर जान बचाने का कार्य किया, जिले में यह पहला मौका है जिसमे महिला पुलिस पदाधिकारी ने स्वैक्षिक रक्तदान किया है। रक्तदान के मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार, समाजसेवी पूनम कांस्यकर अवस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via