20210103 203146

दुमका जिले में दो स्थानों में लगी आग ने भारी नुकसान.

दुमका : झारखंड के दुमका जिले में दो स्थानों में लगी आग ने भारी नुकसान पहुंचाया है। आग लगने से शहर के एक कार्यालय में रखे तमाम पुराने दसतावेज जल कर राख हो गये जबकि जिले के एक गांव में स्थित नास्ते के दुकान में अचानक आग लगने से दो लोग झुलस गए है। जहां एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। आग के चपेट में आने वाला दोनों पिता पुत्र है।

20210103 203124

झारखंड के दुमका जिले में आज दो अलग अलग स्थानों में आग लगने से भारी छती का सामना करना पड़ा है। इस आग के चपेट में आने से दो लोग झुलस भी गये है। जहाँ एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। आग का पहला मामला जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ढाका गांव में मिली जहाँ शाम में एक मिठाई के दुकान पर आग लग गई, इस आग में दुकानदार श्याम मंडल बुरी तरह झुलस गया है, जबकि उसके पुत्र झुलसने से बच गया है। बताया जाता है कि दुकान में पेट्रोल डब्बे में भर कर रखा था आग की चिंगारी पेट्रोल में लगते ही आग दुकान को पूरी तरह चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग विकराल रूप लेकर दुकान को स्वाहा कर दिया। इस आग से दुकानदार और उसके पुत्र भी चपेट में आ गया। ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय निजी अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दुकानदार की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया है। इधर ग्रामीणों ने आग को देखते ही उसे बुझाने के खुद बाल्टी में पानी देकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग के भयंकर रूप ने दुकान को पूरी तरह जला दिया।

20210103 203134

वही दूसरा मामला दुमका शहर की है। जहां शहर के पुराने एसडीओ कार्यालय में अचानक आग लगने से कार्यालय में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल कर राख हो जाने की खबर है। दमकल द्वारा आग को बुझाने में जुटी है। हलाँकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार एसडीओ कार्यालय का बिजली कनेक्शन भी पूर्व से काटा गया है। इसके बावजूद भी आग लगने को लेकर कई तरह की चर्चाएं गर्म है। ऑफिस में ज्यादातर इलेक्शन से सम्बंधित कार्य किये जाने की बात पदाधिकारी द्वारा बताया जा रहा है। यहां बता दें कि नए समाहरणालय भवन निर्माण वर्ष 2015-16 में हुआ। समाहरणालय कंबाईड बिल्डिंग में डीसी कार्यालय, एसडीओ कार्यालय सहित अन्य विभाग शिफ्ट किया गया है।

दुमका, विकास कुमार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via