20210103 204442

ग्रामीणों ने भूत होने का आरोप लगाकर किया मारपीट, फिर झाड़-फूंक कराने ले गए मजार.

गिरिडीह : डायन-भूत का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने 55 वर्षीय वृद्ध को जहां उसके घर घुसकर मारा। वहीं रविवार को ग्रामीण उसे जबरन शहर के भंडारीडीह स्थित मजार ले गए। मारपीट की यह घटना बीतें एक जनवरी यानि, शुक्रवार का बताया जा रहा है। वहीं रविवार को ग्रामीण भुक्तभोगी वृद्ध को जबरन झाड़-फंूक कराने के लिए मजार ले गए। मामले की जानकारी मिलते ही गिरिडीह काॅलेज के समीप पुलिस सहायता केन्द्र में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार भी सक्रिय हुए। और भुक्तभोगी वृद्ध समेत उसके प्रभावित परिवार को पुलिस सहायता केन्द्र में आशरा दिया।

मामला गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर-जंगलपुरा इलाके का बताया जा रहा है। घटना के बाद भुक्तभोगी वृद्ध और उसके पीड़ित परिवार को पुलिस सहायता केन्द्र में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सहयोग किया। इस दौरान डायन-भूत का आरोप लगाने वाले ग्रामीणों को समझाते हुए पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने ही वापस घर भेजा। हालांकि पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों को कड़ा हिदायत भी दिया। मामले की लिखित शिकायत भुक्तभोगी उसके परिवार ने मुफ्फसिल थाना को भी दिया है।

जानकारी के अनुसार जंगलपुरा-शीतलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय भुक्तभोगी पर स्थानीय ग्रामीणों में कुरुो पासवान, गोनिया देवी, शांति देवी, बंसती देवी, सबिता देवी और राजन पासवान ने डायन-भूत कहकर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दुर्गा पूजा के दौरान भुक्तभोगी ने कुरुो पासवान की बहु को पूजा का प्रसाद खाने को दिया। इसी प्रसाद को खाने के बाद से कुरुो पासवान की बहु लगातार बीमार होती आ रही थी। प्रसाद में कुछ मिलाकर खिलाने का बात कहकर ग्रामीणों ने भूत होने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। आवेदन मिलने के बाद मुफ्फसिल पुलिस ने मामले के जांच का जिम्मा प्रमोद कुमार को दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ही प्रमोद कुमार भी जांच में जुट गए है।

गिरिडीह, दिनेश.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via