20250815 135711

चंद्रशेखर आजाद चौक पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण और माल्यार्पण समारोह का आयोजन

रांची : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति द्वारा रांची के मेन रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद चौक पर महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान समिति की ओर से तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण भी किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कार्यक्रम में समिति के संस्थापक सदस्य, पदाधिकारी और अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। ध्वजारोहण के पश्चात सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान का गायन किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की खुशी को साझा करते हुए उपस्थित लोगों और राहगीरों के बीच मिठाई का वितरण भी किया गया।

चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति ने इस आयोजन के माध्यम से देशभक्ति और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने का संदेश दिया। समारोह में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पावन अवसर पर एकता और उत्साह का माहौल देखा गया।

Share via
Send this to a friend