20250227 191353

अपराध को अंजाम देने से पहले राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

 

लातेहार: अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले राहुल सिंह गिरोह का चार अपराधी हुआ है एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनिका थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास से सभी को गिरफ्तार किया.

जमशेदपुर पुलिस ने हत्थे चढ़ा आर्मी का फर्जी चीफ इंजिनियर बन नौकरी दिलाने वाला गिरोह, चार गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों में गौतम कुमार, रोहित सिंह, शाहिल अंसारी और देववली कुमार शामिल है. इनके पास से पुलिस ने पिस्टल और कारतूस समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. गुरुवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि, कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के कुछ साथी डिग्री कॉलेज के पीछे संगठित होकर अपराधकर्मी राहुल सिंह के इशारे पर जान मारने का भय दिखाकर रंगदारी मांगने तथा फायरिंग की घटना से संबंधित किसी बड़ी संगठित अपराध को अंजाम देने की फिराक में है.

टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य उपेन्द्र भुइयां गिरफ्तार, 652 जिंदा कारतूस बरामद

ये लोग पिछले दिनों मनिका स्थित दो मुहान पुल पर बन रहे नये ब्रिज में काम कर रहे भारतीय वाणिज्य प्रा० लि० के मजदूरों और साईट इंजिनियर पर गोली चलाये थे,

पलामू और हजारीबाग में सैकड़ो एकड़ अवैध अफीम/पोस्ते की खेती के विरुद्ध अभियान चलाकर फसलों को किया गया नष्ट

परन्तु रंगदारी की मांग करने के बावजूद इन्हें रंगदारी नहीं मिली है. पुलिस की दबिश भी बढ़ गई है. इसी कारण ये लोग पुनः अंधेरे का लाभ उठाते हुए संगठित अपराध की योजना बनाकर पास में ही चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधी को गिरफ्तार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via