Img 20201031 Wa0012

झारखंड और यूपी के चार जुआरी गिरफ्तार.

Garhwa, V K Pandey.

गढ़वा : गढ़वा एसपी ने जिले में कई जगहों पर संचालित जुआ अड्डेबाजी को खत्म करने को लेकर एक मुहिम चलाई है। जिसमे गढ़वा एसडीपीओ को इसका जिम्मा सौंपा गया है। इसी के तहत एसपी गढ़वा को सूचना मिली थी कि झारखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर विढमगंज के पास दोनो राज्यो के जुआरी पहुँचे हुए है। इसी सूचना के आलोक में धुरकी थाना क्षेत्र के मड़की गांव में जब पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छापामारी कर धुरकी प्रखंड के मकड़ी गांव स्थित अंतरराज्यीय सीमा निकट बड़े पैमाने पर खेले जा रहे जुए का खुलासा किया है.

छापेमारी में झारखंड और यूपी के चार जुआरी गिरफ्तार हुए हैं, जिनके पास से एक लाख चार हजार रुपये और तास की गड्डियां बरामद की गई हैं, पकड़े गए लोगों की माने तो धुरकी के मकड़ी गांव में स्थित बड़े जुए अड्डे पर उत्तर प्रदेश और झारखंड के बड़े जुआरी इकट्ठा होते हैं, जहां हजारों नहीं बल्कि लाखो के दांव चले जाते हैं। यहां चार शिफ्ट में जुआ संचालित होते थे। एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि मकड़ी गांंव में यूपी और झारखंड के कई लोग जुआ खेलने जाते हैं, पुलिस को जानकारी मिली कि वहां अंतरराज्यीय जुआ अड्डा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक लाख रुपये से ज्यादा राशि भी बरामद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via