20210115 154703

सदर अस्पताल में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित.

लातेहार : सदर अस्पताल परिसर में जिला अंधापन नियंत्रण समिति एवं जन कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित की गई। शिविर का विधिवत उदघाटन लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम एवं उपायुक्त अबु इमरान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि आंखों के लिए मोतियाबिंद एक गंभीर समस्या है, मोतियाबिंद होने से आंखों से रोशनी चली जाती हैं जिससे उसका पूरा संसार खत्म हो जाता है।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद आंखों की रोशनी मिलेगी जिससे व्यक्ति की नए जीवन आरंभ होगा। श्री राम ने जिला अंधापन समिति एवं जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद आॅपरेशन सह लेंस प्रत्यारोण कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं प्रखंडों में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की बात कही। उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि आंख है तो जहान है। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद अंधापन का मुख्य कारण है। निःशुल्क मोतियाबिंद सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर में निबंधित मरीजों का आपॅरेशन किया जाएगा। जिससे उनके आंखों की रोशनी पुनः मिल सकेगी।

कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ संतोष श्रीवास्तव ने मोतियाबिंद सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर में पहुंच कर ऑपरेशन कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि 470 व्यक्तियों ने अबतक निबंधन करवाया है,जांच के बाद आपॅरेशन किया जाएगा। कार्यक्रम में धन्यावाद ज्ञापन पंकज तिवारी के द्वारा किया गया। मौके पर डीपीएम विजय कुमार,गणेश उपाध्याय,जन कल्याण ट्रस्ट के सविता कुमारी, दृष्टि के अजीत तिवारी, मनोज कुमार, छोटू, निक्की समेत चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लातेहार, मो०अरबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via