20210115 155435

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर रांची में तैयारियां पूरी.

राँची : 16 जनवरी 2021 से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर रांची जिला में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। रांची के सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। वैक्सीनेशन सेंटर में की गई तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उप विकास आयुक्त, रांची श्री अनन्य मित्तल, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री लोकेश मिश्रा, सिविल सर्जन रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त ने तैयारियों का बारीकी से लिया जाएगा
रांची उपायुक्त श्री छवि रंजन ने सदर अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार की गई तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। उपायुक्त ने बताया कि मेडिकल और एडमिनिस्ट्रेटिव व्यू से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहले फेज में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। सेंटर में बनाए गए वैक्सीनेशन रूम, वेटिंग हॉल, ऑब्जर्वेशन रूम एवं अन्य व्यवस्था का उपायुक्त ने निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सदर अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
कल से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के दौरान लाभार्थियों से उनका अनुभव जानने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन सदर अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचेंगे।

सदर अस्पताल में होगी टू-वे कनेक्टिविटी
16 जनवरी 2021 से देश भर में शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान रांची के सदर अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर की कनेक्टिविटी लॉन्चिंग स्पॉट से होगी। संभावना है कि प्रधानमंत्री इस दौरान लाभार्थियों से बात कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via