G-20 :-सड़क पक्का करने का काम जोरो शोरो से, 30 दुकाने ध्वस्त, जी-20 समिट की हो रही तैयारी
G-20
Prerna chourasia
Drishti Now , Ranchi
जी-20 समिट की तैयारी तेज हाे गई है। बाहर से आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए शह काे संवारने में निगम-प्रशासन जुट गया है। इसके लिए एयरपोर्ट से अतिथियों के ठहरने के लिए निर्धारित स्थलों तक के रूट से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
बुधवार काे निगम की टीम ने एक साथ तीन रूट में अभियान चलाई। सुबह में एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक, अरगोड़ा चौक से हरमू चौक तक अभियान चलाया गया। इस दौरान 90 अवैध संरचना को तोड़ा गया। 15 ठेला-गुमटी व टेबुल-बेंच जब्त कर लिए गए। अरगोड़ा चौक से कडरू रूट में हज हाउस के आसपास नाली-सड़क पर लगे कुछ गुमटी को दुकानदारों ने स्वयं हटा लिया था। इसलिए इस रूट में अभियान नहीं चला।
इधर, शाम में अरगोड़ा चौक से डिबडीह पुल तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दाैरान किशोर गंज चौक से आगे एक होटल का शेड व चूल्हा तोड़ दिया गया। कार्रवाई हाेता देख दुकानदार इंफोर्समेंट टीम से भीड़ गया।
काफी हाे हंगामा करता देख निगम की टीम ने दुकानदार पर केस दर्ज करने की चेतावनी दी तब जाकर वह शांत हुआ। इधर, डिबडीह में भी दुकान के सामने का शेड हटाने काे लेकर एक दुकानदार से बहस हाे गई। बाद में वहां के सभी दुकानदारों काे बाहर लगा शेड हटाने के लिए एक दिन का समय दिया गया।
आज हरमू रोड और कांके रोड में चलेगा अभियान
नगर निगम की ओर से 9 फरवरी को भी हरमू रोड में अभियान चलाया जाएगा। किशोर गंज चौक से न्यू मार्केट होते हुए चांदनी चौक तक अभियान चलेगा। इस दाैरान रोड के दोनों ओर किए गए कब्जा काे खाली कराया जाएगा।
मालूम हाे कि इन क्षेत्रों में पहले ही लाउडस्पीकर से घोषणा करके स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद कई लोगों ने कब्जा नहीं हटाया है।