Bokaro Narcotics Recover

बोकारो में सब्जी के आड़ में गांजा तस्करी (Ganza smuggling ) का खेल।

बोकारो पुलिस ने आंध्र प्रदेश से लेकर झारखंड तक संगठित नेटवर्क के जरिए मादक पदार्थों के रूप में मौत का कारोबार करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए 538 किलोग्राम तस्करी का गांजा (Ganza smuggling) बरामद किया गया है. इस गांजे की कीमत मार्केट में 50 लाख से ज्यादा बताई गई है

लोहरदगा रामनवमी मेले में हिंसा (Violence at Ram Navami )और आगजनी ,10 बाइक एक पिकअप जलाया गया, चार लोग जख्मी

.नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों की औचक की गई कार्रवाई में बोकारो जिले के चंदनक्यारी में बड़े नेटवर्क के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी के लिए संचालित मौत के कारोबारियों का खुलासा हुआ और एक पिकअप वैन पर लगे 538 किलोग्राम गांजा को बरामद किया जा सका. यह गांजा आंध्र प्रदेश के विजयनगर से एक पिकअप वैन पर लाद कर धनबाद के लिए चला था और यहां एक मोबाइल फोन से कांटेक्ट कर गांजा की डिलीवरी देनी थी. लेकिन गांजा तस्करी की भनक नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को लग गई और उसने पीछा करते हुए चंदनक्यारी के बरमसिया में पिकअप बहन को जप्त कर लिया.

रामनवमी (RAMNAVMI)पर मुख्यमंत्री की घोषणा भगवान श्री राम के तपोवन मंदिर का जीर्णोद्वार किया जायेगा

गांजे की तस्करी के लिए तस्करों ने नायाब तरीका अपना रखा था .गांजा की बोरी नीचे थी और ऊपर से अदरक की बोरी को लादकर यह भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही थी की पिकअप बैंन पर अदरक लदा हुआ है .लेकिन अदरक के नीचे गांजा की पक्की खबर नारकोटिक्स विभाग को लग चुकी थी और उसने उक्त पिकअप बैन को जप्त कर बड़ी मात्रा में लगभग 538 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 50 लाख से ज्यादा बताई गई है ,जब्त कर लिया .इस सिलसिले में चालक एवं खलासी को भी दबोच लिया गया है ,

देवघर त्रिकूट पर्वत के रोप वे का तार टुटा ( ropeway broken), एक की मौत की खबर

जबकि गांजा लाद कर चले एक अन्य पिकअप वैन नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम को चकमा देकर अपने डिस्टेंशन के लिए फरार हो गया. बोकारो में इतने बड़े पैमाने पर गांजा की बरामदगी और आंध्र प्रदेश से लेकर झारखंड तक फैले इस नेटवर्क का पहली बार खुलासा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via