वंदे भारत एक्सप्रेस

कोडरमा स्टेशन मे गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किया गया स्वागत

कोडरमा स्टेशन मे गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किया गया स्वागत:

Screenshot 2024 09 15 20 20 13 462 com.google.android.apps .photos
Vande bharat (Gaya-Howrah Vande Bharat)

आज पूरे देश को 6 नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है।जिसमे गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की ठहराव कोडरमा स्टेशन में होने पर रेलवे के वरीय पदाधिकारी के अलावे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ ट्रेन का स्वागत किया।जहाँ कोडरमा स्टेशन पर स्कूली बच्चे भी इस वंदे भारत एक्सप्रेस की सफर के लिए सवार हुए। इस आधुनिक ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे के साथ वाईफाई, बेहतर कैटरिंग, मूविंग चेयर समेत यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है।
इस वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन की कोडरमा स्टेशन पर ठहराव होने से कोडरमा और आस-पास के क्षेत्रों के यात्री कम समय मे हावड़ा आना जाना कर सकेंगे।
लोगों ने कहा कि लंबे समय से हावड़ा की रूठ पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग थी, जो आज पूरा हुआ। बच्चों ने इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मे बेहतर फैसिलिटी को सराहा। गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की नई सेवा18 सितंबर से शुरू होगी।
यह ट्रेन सप्ताह में गुरुवार को छोड़ बाकी छह दिन संचालित होगी, जिससे कोडरमा के यात्रियों को एक तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via