Kodarma

कोडरमा (kodarma)में नाव पलटने से एक ही परिवार के आठ लोग डूबे

कोडरमा (kodarma) जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है ।खबर है की नाव से सैर करने गए एक परिवार नाव पलटने से पानी मे समा गया।  जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित पंचखेरो डैम में 10 लोगों के डूबने की खबर है. डूबे लोगों में से 2 तैर कर बाहर निकल गए. वहीं एक ही परिवार के 8 लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चला है.
Hemant Twit
 जानकारी के अनुसार रविवार को खेतो गांव से एक परिवार के 9 लोग पचखेरो डैम घूमने आए थे. वहां नाव पर सवार हुए थे जिसके बाद नौका विहार के दौरान नाव पलट गयी. नाविक तैर कर बाहर निकलकर फरार हो गया. इसके साथ ही परिवार का एक सदस्य प्रदीप सिंह भी किसी तरह बाहर आने में सफल रहे. परिवार के अन्य आठ सदस्यों का अभी तक कोई पता नहीं चला है. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है.
 घटना दिन के करीब 11 बजे की है.  एनडीआरएफ की टीम पहुंचने वाली है. घटना स्थल के पास लोगों का भारी जमावड़ा लगा है, पर अबतक कोई बड़ा अधिकारी वहां नहीं पहुंचा है. डूबने वालों में शिवम सिंह (17 वर्ष), पलक कुमारी (14 वर्ष) दोनों के पिता प्रदीप सिंह, सिताराम यादव (40 वर्ष) व उसके तीन बच्चे शेजल कुमारी (16 वर्ष), हर्षल कुमार (8 वर्ष), बऊवा (5 वर्ष) तथा राहुल कुमार (16 वर्ष) व अमित (14 वर्ष) पिता प्रफ्फुल सिंह के नाम शामिल हैं. इधर कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हादसे को लेकर डीसी से बात कर राहत-बचाव कार्य तेजी से चलाने को कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via