Durga Devloper

ठगी के मामले में दुर्गा डेवलपर (Durga Developer) के निदेशकों के खिलाफ अरेस्ट वारंट

रांची में दुकान देने के नाम पर ठगी करने के मामले में आय कोर्ट ने दुर्गा डेवलपर लिमिटेड (Durga Developer) के चार निदेशकों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।  बताया जाता है की दुकान देने के नाम पर 77 लाख रुपये ठगी के मामले में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ए श्रीवास्तव की कोर्ट ने दुर्गा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के चार निदशकों समेत पांच के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है उनमें निलॉय झा, अनिल झा, दुर्गा झा, सुनील झा समेत कर्मी अविनाश कुमार शामिल हैं. आरोप है कि डॉली शाहदेव को आरगोड़ा चौक के गोपाल मार्केर्टिंग काम्प्लेक्स में दुकान देने के एवज में उनसे दुर्गा डेवलपर्स की ओर से 77 लाख रुपये लिये गये थे.

पंकज मिश्रा की सील क्रशर से स्टोन चिप्स चोरी ! ED ने साहिबगंज पुलिस से सील की गयी क्रशर की सुरक्षा करने को कहा

जानकारी के मुताबिक दुर्गा डेवलपर ने 77 लाख रूपये तो ले दिए लेकिन उन्हें दुकान नहीं दिया गया. इसे लेकर अरगोड़ा थाना में कांड संख्या 41/ 2020 दर्ज किया गया था. इसमें निलॉय झा, अनिल झा, दुर्गा झा, सुनील झा समेत अविनाश कुमार को आरोपी बनाया गया था. बाद में सुलह के आधार पर न्यायायुक्त, रांची की ओर से आरोपियों को जमानत दे दी गयी. इसके बाद दुर्गा डेवलपर्स की ओर से डॉली शाहदेव को भुगतान के लिए चेक दिया गया, लेकिन यह बाउंस कर गया. जिसके बाद कोर्ट ने सुलह की शर्तों का पालन नहीं करने के कारण इन्हें दी गयी जमानत को खारिज कर दिया. साथ ही दुर्गा डेवलपर्स के निदेशकों समेत पांच के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via