20251124 135806

गिरिडीह : ट्रक लूट और ड्राइवर की बेरहमी से हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, लूटा ट्रक-रॉड-GPS सहित हत्या में प्रयुक्त रॉड बरामद

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में 18 नवंबर 2025 को GT रोड किनारे संतुरपी जंगल में मिले बिहार निवासी ट्रक ड्राइवर धीरज कुमार (पिता- फुलेन यादव, सा. लदौरा, थाना- अलौली, जिला- खगड़िया, बिहार) के शव की हत्या और ट्रक लूट कांड का पुलिस ने महज पांच दिनों के अंदर सफल उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा लूटा गया छड़ लदा ट्रक, हत्या में प्रयुक्त रॉड, मृतक के कपड़े-बैग-पैसे, जीपीएस और अपराधियों के मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर-सरिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मानवीय सूचना, CCTV फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का पर्दाफाश किया। पूछताछ में पता चला कि यह एक सुनियोजित साजिश थी जिसमें स्थानीय अपराधी पहले से जान-पहचान वाले ड्राइवर को शराब और गांजे का लालच देकर सुनसान जगह पर ले गए और फिर लूट के इरादे से उसकी हत्या कर दी।

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम जैनुल खान उर्फ अरमान और दाऊद खान बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से छड़ से लदा लूटा गया कंटेनर ट्रक (छड़ सहित), हत्या में प्रयुक्त खून लगी रॉड, मृतक धीरज कुमार के कपड़े, बैग और नकदी, ट्रक से निकाला गया GPS (जिसे अपराधी बरही में फेंक आए थे) और अपराधियों के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार जैनुल खान और दाऊद खान ने बताया कि वे मृतक ड्राइवर धीरज कुमार को पहले से जानते थे। घटना के दिन उन्होंने साजिश के तहत उसे बगोदर बुलाया। हत्या और लूट के लिए बिहार के समस्तीपुर से तीन पेशेवर अपराधियों को बुलाया गया था। योजना के अनुसार ड्राइवर को शराब पिलाई गई और गांजे का लालच देकर संतुरपी जंगल में ले जाया गया। वहां ट्रक रुकते ही हमला कर रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को जंगल में फेंक दिया। इसके बाद तीनों बिहारी अपराधी लूटा हुआ छड़ लदा ट्रक लेकर सरिया-राजधनवार होते हुए बिहार ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता देखकर दुमका के हसडीहा टोल प्लाजा के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गए

पुलिस ने बताया कि बिहार के तीन फरार पेशेवर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

Share via
Share via