शिव मंदिर में युवती की लटकती मिली लाश, दहशत की माहौल.
Team Drishti.
रांची : रातू रोड आर्यपुरी स्थित शिव मंदिर परिसर में एक युवती की लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मंदिर के परिसर में एक पिलर के सहारे युवती से लटकती लाश देखी गई. सुबह के समय पूजा करने पहुंचे लोगों ने युवती की लाश लटकता देखा. इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. घटना की सूचना सुखदेव नगर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
घटनास्थल से एक मोबाइल, स्कूटी और उसकी चाबी रखा हुआ बरामद किया गया है. संदेहास्पद स्थिति में लटकती लाश के बारे में पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है. आत्महत्या और हत्या के बिंदु पर पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी सूचना दी है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र करेगी.
मंदिर परिसर में युवती के अलावा किसी अन्य के भी होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को आशंका है कि युवती और किसी युवक में विवाद के बाद अनहोनी की घटना हुई होगी. घटनास्थल से बरामद मोबाइल और स्कूटी का पता लगाया जा रहा है. पुलिस मोबाइल की जांच कर पता लगाएगी कि मोबाइल किसका है. हालांकि बरामद स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार स्कूटी के मालिक का नाम राम रतन प्रसाद है. पुलिस स्कूटी का मालिक और मोबाइल धारक की जानकारी ले रही है.