20250809 160235

राजकीय श्रावणी मेला 2025 का भव्य समापन, बाबा बैद्यनाथ धाम में शुरू हुई स्पर्श पूजा

देवघर : बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में एक माह तक चले राजकीय श्रावणी मेला 2025 का शनिवार को भव्य और सफल समापन हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और अर्घा हटाने की रस्म पूरी की। इसके साथ ही मंदिर में स्पर्श पूजा की शुरुआत हुई, जिससे श्रद्धालु अब बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और पूजन कर सकेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

समापन के दिन सरदार पंडा ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को पूरे विधि-विधान के साथ बाबा बैद्यनाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा कराई। पूजा के बाद उपायुक्त ने मेला के सफल और सुचारू संचालन के लिए बाबा बैद्यनाथ को नमन कर आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात, उपायुक्त ने माँ तारा मंदिर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला का सफल आयोजन बाबा बैद्यनाथ की कृपा और प्रशासन, पुलिस, पंडा समाज, स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं के सहयोग से संभव हुआ। यह मेला न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का भी प्रतीक है।

श्रावणी मेला के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए देवघर पहुंचे। मेला के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। समापन के साथ ही बाबा बैद्यनाथ धाम में स्पर्श पूजा की शुरुआत ने श्रद्धालुओं में नया उत्साह जगाया है।

Share via
Send this to a friend