Videocapture 20210226 202847

नौकरी की मांग को लेकर आधा दर्जन गांव के विस्थापित रैयतो का अनशन शुरु.

पिपरवार : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के ग्राम भेलवाटांड़, बीओसी,चुरी सहित आधा दर्जन गांव के विस्थापित रैयतो ने नौकरी की मांग को लेकर अनिशिचितकालीन आमरण अनशन और धरना पर बैठ गये है। अशोका से आरसीएम साईडिंग के बीच भेलवाटांड़ ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर सभी रैयत धरना और आमरण अनशन पर बैठ गये है। रैयत राजेश महतो ने बताया कि 1985 में सीसीएल द्वारा भूमि अधिग्रहण किया है,लेकिन अभी तक रैयतो को नौकरी नही दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक नौकरी नही दी जाती है, तब तक अनशन और धरना जारी रहेगा।इधर बीच सड़क मे धरना और अनशन होने से कोयला ढुलाई बाधित हैं।

इधर दुसरी और रैयतो के इस आंदोलन का खलारी दक्षिणी जिला परिषद सदस्य रतिया गंझु ने समर्थन करते हुए रैयतो के साथ धरना पर बैंठ गये है।उन्होंने कहा कि 36 साल से प्रबंधन रैयतो को दौड़ाने का काम कर रहे है, लेकिन अब ऐसा नही होगा, मजदूरो को उनका हक और अधिकार देना होगा।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via