IMG 20211205 WA0008

19 दिस्मबर को हंसडीहा में होगा कलवार एकता का महा सम्मेलन

*हँसडीहा/अभिषेक कुमार”प्रफुल्ल”*

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुमका जिले के हंसडीहा में आगामी 19 दिसम्बर को कलवार महासभा का जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन होगा। रविवार को हंसडीहा में आयोजित कलवार महासभा की बैठक में निर्णय हुआ कि हंसडीहा में होने वाले इस सम्मेलन में दुमका जिले के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश व बंगाल के वैसे स्वजातीय लोगों को आमंत्रित किया जाएगा जिनका समाज मे अलग पहचान है। इस सम्मेलन में दुमका जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में रहने वाले कलवार समाज के लोग भी आएंगे। बैठक में सम्मेलन की तैयारी के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का भी गठन हुआ।

इन्हे भी पढ़े : RTI के जरिये पास हुई दो स्टूडेंट ।

बैठक में दुमका जिला कलवार महासभा के संरक्षक राधेश्याम वर्मा, जिलाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल,सचिव संतोष चौधरी,जिला कार्यकरणी सदस्य अभिषेक कुमार “प्रफुल्ल,अरुण जायसवाल, राजीव जायसवाल, विजय जायसवाल, गिरधर जायसवाल, जयंत किशोर जायसवाल, प्रो रविशंकर, अशोक चौधरी, प्रकाश चौधरी, शिवशंकर जायसवाल, बरुण जायसवाल, दीपक कुमार चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, रविकंचन जायसवाल, आर्यन जायसवाल, कृष्णमोहन जायसवाल व प्रभात जायसवाल आदि मौजूद थे।

इन्हे भी पढ़े : अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को उपलब्ध कराएं कंबल* -उपायुक्त

Share via
Send this to a friend