Haryana News:- इश्तिफा देने के बात पे तोड़ी चुप्पी कहा मैंने मुँह अपना खोला तो तूफान आजायेगा:- ब्रजभूषण शरण सिंह
Haryana News
Prerna Chourasia
Ranchi drishti Now
भारतीय कुश्ती के महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पे कई बड़े अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने गंभीर आरोप लगाया है और उनसे इस्तीफा देने को कहा है, जिसमे की विनेश फोगाट, गीता फोगाट , साक्षी मल्लिक , बजरंग पुनिया समेत कई नाम शामिल है | इनलोगो ने इश्तिफा की मांग को लेकर जंतर – मंतर में धरना प्रदर्शन किया |हरियाणा की खाप पंचायत पहलवानों के समर्थन में उतर गई हैं और विपक्ष भी सवाल खड़ा कर रहा है| इस तरह बृजभूषण शरण सिंह ने बीजेपी के लिए चिंता बढ़ा दी, क्यूंकि वह न तो अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं और न ही पहलवान पीछे हटने को तैयार हैं|
यौन शोषण के आरोपों से घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. देश की नामी महिला पहलवान तीन दिन से जंतर-मंतर पर धरना दे रही है |बृजभूषण ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष अपनी सफाई रखी, लेकिन मामला बढ़ता ही जा रहा है. मोदी सरकार की तरफ से पहलवानों-बृजभूषण के मामले काहल निकालने का रास्ता तलाशा जा रहा है, जिसके लिए गुरुवार देर रात तक अनुराग ठाकुर के घर पर मंथन चलता रहा.