रांची स्थित हटिया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने अवैध शराब की बोतल किया जब्त
रांची स्थित हटिया रेलवे स्टेशन से गुरुवार शाम करीब पांच बजे आरपीएफ ने अवैध शराब की बोतल जब्त किया। रांची स्थित हटिया रेलवे स्टेशन पर राउंड और चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म संख्या तीन के पास एक ट्रॉली बैग पड़ा देखा।
रांची में जुम्मे की नमाज और होली को देखते हुए पुलिस का एहतियातन फ्लैग मार्च
संदेह होने पर जब इसकी तलाशी ली गई तो बैग के आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। संदेह के आधार पर टीम द्वारा से कुल 38 अवैध शराब की बोतल बरामद हुई, जिसकी कीमत 12 हजार 500 रुपए बताई जा रही है। फिलहाल आरपीएफ द्वारा जब्त अवैध शराब की बोतल आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया है।