निर्माणाधीन फ्लाईओवर के रैंप हटाने की सरना प्रार्थना सभा ने की मांग
सिरम टोली में सरना स्थल के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के रैंप हटाने की सरना प्रार्थना सभा ने मांग की है। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के रैंप होने की वजह से सरना स्थल के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है, इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तुपुदाना थाना क्षेत्र से अवैध अफीम की खरीद बिक्री करने के चार आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि सरहुल त्योहार से पहले इसका समाधान नहीं निकला तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। आदिवासी समाज के लोग फ्लाईओवर पर डेरा डाल देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर अलग-अलग दलों में शामिल आदिवासी समाज के लोग राजनीति कर रहे हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है। यह एक सामाजिक मसला है।